उत्तर भारत सांस्कृतिक संघ द्वारा श्रीरामलीला कमेटी के सभी आयजकों और कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्माननित किया


   वडोदरा ( गुजरात) शहर में सामाजिक संस्था उत्तर भारत

सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुजरात में प्रतिवर्ष


आयोजित होने वाली सबसे बड़ी रामलीला के कलाकारों एवम

आयोजकों, सामाजिक कार्यकताओं को सम्माननित किया गया।

इस मौके पर शशिकान्त दास , प्रवीण कुमार गुप्ता, आर्मिन्दर कुमार

मिश्रा, झा साहब व समझो भारत न्यूज़ की सब - एडिटर शहनाज़ शेख आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment