पिरान कलियर। दिनांक 6 : 11 : 2019 को पहुंचे पिरान कलियर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेशकर देश मे अमनो अमान व खुशहाली एकता अखंडता के लिए दुआ मांगी।
इस दौरान नायाब सज्जादा नशी शाह अली मंजर ऐजाज साबरी ने उनकी दस्तारबंदी की।
बुधवार को कलियर पहुँचे प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी ने दरगाह साबिर पाक की मजार शरीफ चादर व फूल पेश किए।
इस दौरान नायाब सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी ने उनकी दस्तारबंदी की और देश में अमनो अमान की दुआ कराई । इस दौरान प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने कहा कि में यहाँ बाबा साबिर के दरबार में पहुंचकर दुआ की कि देश के सामने जो चुनौती है उससे देश बाहर आये ओर देश के अंदर जो भाईचारा हैं ,वह कायम रहे। सभी भारतीय भाई बहन है चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो।
भारतीय होने के नाते देश की अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए हम कटिबंध हैं,ऐसी दुआएं मैंने आज दरबारे साबिर पाक में मांगी है। साथ में चंद दिनों के बाद देश में एक बड़ा सवाल था। उसका सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्णय आने वाला है,उसमें सभी समाज के भाइयों और बहनों का भारतीय होने के नाते भाईचारे का नाता रखें और सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय दे उसको सर्वमान्य हो ऐसी मैंने दुआ सरकार साबिर पाक में मांगी है। साथ ही देश का भाईचारा कायम रहे यह कमाना की हैं।
इस दौरान नायाब सज्जादा नशी शाह अली मंजर ऐजाज साबरी ने उनकी दस्तारबंदी की।
बुधवार को कलियर पहुँचे प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी ने दरगाह साबिर पाक की मजार शरीफ चादर व फूल पेश किए।
इस दौरान नायाब सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी ने उनकी दस्तारबंदी की और देश में अमनो अमान की दुआ कराई । इस दौरान प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने कहा कि में यहाँ बाबा साबिर के दरबार में पहुंचकर दुआ की कि देश के सामने जो चुनौती है उससे देश बाहर आये ओर देश के अंदर जो भाईचारा हैं ,वह कायम रहे। सभी भारतीय भाई बहन है चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो।
भारतीय होने के नाते देश की अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए हम कटिबंध हैं,ऐसी दुआएं मैंने आज दरबारे साबिर पाक में मांगी है। साथ में चंद दिनों के बाद देश में एक बड़ा सवाल था। उसका सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्णय आने वाला है,उसमें सभी समाज के भाइयों और बहनों का भारतीय होने के नाते भाईचारे का नाता रखें और सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय दे उसको सर्वमान्य हो ऐसी मैंने दुआ सरकार साबिर पाक में मांगी है। साथ ही देश का भाईचारा कायम रहे यह कमाना की हैं।
No comments:
Post a Comment