*समझो भारत न्यूज़ मुज़फ्फरनगर से पत्रकार फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
कुछ ही दिनों में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर व बाबरी मस्जिद को लेकर ऐतिहासिक फैसला आने वाला है,इस फैसले को लेकर जिला प्रशाशन के द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में साम्प्रदायिक बैठके आयोजित की जा रही है,बैठक के दौरान दोनों ही समुदाय के लोगो को निर्देश दिया जा रहा है कि जो भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा उसे हमे स्वेच्छा से स्वीकार करना होगा चाहे फैसला किसी भी पक्ष में जाए।इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के
जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम के अम्बा विहार स्तिथ आवास पर मोहल्ले के गणमान्य लोगों के साथ एक सदभावना बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने बताया कि आगमी कुछ ही दिनों में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है इस फैसले को हम सभी लोगो को स्वीकार करना है चाहे यह फैसला किसी भी पक्ष में क्यो न जाएं,
ओर साथ ही फैसले के पश्चात किसी भी तरह का जश्न न मनाए,जिससे हमारे इस जिले का माहौल खराब हो।हमे घर घर जाकर लोगो से अपील करनी है कि आपस मे भाईचारा कायम रखे।दोनो ही समुदाय एक दूसरे पर छीटाकांशी न करे,अगर आप लोगो के आस पास कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो इसके बारे में तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क करे।
बाइट,,,मोहम्मद शाहआलम (भाकियू अम्बावता जिलाध्यक्ष)
जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम के अम्बा विहार स्तिथ आवास पर मोहल्ले के गणमान्य लोगों के साथ एक सदभावना बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहआलम ने बताया कि आगमी कुछ ही दिनों में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है इस फैसले को हम सभी लोगो को स्वीकार करना है चाहे यह फैसला किसी भी पक्ष में क्यो न जाएं,
ओर साथ ही फैसले के पश्चात किसी भी तरह का जश्न न मनाए,जिससे हमारे इस जिले का माहौल खराब हो।हमे घर घर जाकर लोगो से अपील करनी है कि आपस मे भाईचारा कायम रखे।दोनो ही समुदाय एक दूसरे पर छीटाकांशी न करे,अगर आप लोगो के आस पास कोई भी ऐसा व्यक्ति है जो माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो इसके बारे में तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क करे।
बाइट,,,मोहम्मद शाहआलम (भाकियू अम्बावता जिलाध्यक्ष)
No comments:
Post a Comment