घटनास्थल - वजीरपुर
देशी कट्टा 315 वोर ,एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
वजीरपुर, पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक अभियान के तहत एक व्यक्ति को देशी कट्टे 315 वोर और एक जिंदा कारतूस बरामद कर जीप बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है । पुलिस थाना अधिकारी वृजेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बडौली मोड़ से वजीरपुर जीप बस स्टैंड तक घेराबंदी कर जीप स्टैंड से पुलिस टीम मय जाब्ता अवतार सिंह, सत्यप्रकाश, राजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार और जीप चालक विजेन्द्र गश्त के लिए निकले। उन्होंने घेराबंदी कर टोलू उर्फ मुजाहिद निवासी पांवटा गद्दी हाल निवासी रेल्वे कालोनी धोबी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है।इस पर 25 मुकदमे चोरी, लूट, नकबजनी ,अवैध वसूली, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास करने मामले दर्ज है ।इसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
वजीरपुर से रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
देशी कट्टा 315 वोर ,एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
वजीरपुर, पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक अभियान के तहत एक व्यक्ति को देशी कट्टे 315 वोर और एक जिंदा कारतूस बरामद कर जीप बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है । पुलिस थाना अधिकारी वृजेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बडौली मोड़ से वजीरपुर जीप बस स्टैंड तक घेराबंदी कर जीप स्टैंड से पुलिस टीम मय जाब्ता अवतार सिंह, सत्यप्रकाश, राजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार और जीप चालक विजेन्द्र गश्त के लिए निकले। उन्होंने घेराबंदी कर टोलू उर्फ मुजाहिद निवासी पांवटा गद्दी हाल निवासी रेल्वे कालोनी धोबी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है।इस पर 25 मुकदमे चोरी, लूट, नकबजनी ,अवैध वसूली, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास करने मामले दर्ज है ।इसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
वजीरपुर से रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment