विद्युत विभाग का खेल-2 किलोवाट घरेलू बिजली कनेक्शन का किसान को थमाया सवा तीन करोड़ रुपये से भी अधिक का नोटिस-सदमे में किसान

पत्रकार शादाब शैख़ संतराश की रिपोर्ट

सहारनपुर:जिले में बिजली विभाग का कारनामा एक बार फिर उजागर हुआ है.विद्युत वितरण खंड नकुड सहारनपुर के उपखंड गंगोह के गांव दूधला निवासी किसान स्वर्गीय सुरेश के वारिस के नाम बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल से संबंधित एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें 2 किलो वाट के घरेलू बिजली कनेक्शन का बिल 3 करोड़ 25 लाख 76 हजार 34 रुपये बकाया होने की वजह से उपभोक्ता का कनेक्शन काटना दर्शाया गया है.इतने भारी भरकम बिल का नोटिस मिलने से स्वर्गीय किसान का वारिस सदमे में है. उनका कहना है कि उनका तो कोई घरेलू बिजली कनेक्शन है ही नहीं तो फिर बिजली विभाग ने कैसे नोटिस भेज दिया है? पीड़ितों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.यहां यह उल्लेखनीय है कि जिले के ज्यादातर विद्युत वितरण खंडो पर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है.ऐसे विद्युत वितरण खंडो से जुड़े कर्मचारी उपभोक्ताओं को गलत बिल जारी करते हैं.इसके बाद वितरण खंडो पर तैनात दलाल उपभोक्ताओं के पास जाकर बिल सही करवाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं.इस खेल में ज्यादातर विद्युत वितरण खंडो के एक्शन,जे.ई और निचले स्तर के कर्मचारी जुड़े हुए हैं.मंदी की मार झेल रहे किसानों पर बिजली विभाग की भी मार जारी है.आश्चर्य की बात यह है कि किसानों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर शासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं होती है.

No comments:

Post a Comment