झिंझाना 29 अक्टूबर । मोटरसाइकिल सवार को चपेट में लेते हुए हौंडा सिटी कार सड़क किनारे खाई में पलटी ।मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया ।
आज शामली करनाल हाईवे पर गांव लक्ष्मणपुरा में करनाल से शामली आ रही एक होंडा सिटी कार ने अचानक मोटरसाइकिल को चपेट में आता देख उसे बचाना चाहा लेकिन बचा नहीं सका। भीषण टक्कर से मोटरसाइकिल चालक क्षेत्रीय गांव गूगनपुरा जमालपुर निवासी राजेश पुत्र कलीराम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । जबकि पंजाब से आ रही हौंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर अपनी साइड में सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गई । कार को सारा जंग चला रहा था। जिसमें सवार सभी व्यक्ति मामूली चोटिल हुए हैं। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस के दीवान वीर जैन एवं उसकी टीम ने तुरंत घायल को झिंझाना समुदायिक केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर शशिकांत ने राजेश को गंभीर रूप से घायल होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं पहने हुए था । उसको सर में गंभीर चोट होने के कारण वह अचेत बताया गया।
आज शामली करनाल हाईवे पर गांव लक्ष्मणपुरा में करनाल से शामली आ रही एक होंडा सिटी कार ने अचानक मोटरसाइकिल को चपेट में आता देख उसे बचाना चाहा लेकिन बचा नहीं सका। भीषण टक्कर से मोटरसाइकिल चालक क्षेत्रीय गांव गूगनपुरा जमालपुर निवासी राजेश पुत्र कलीराम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । जबकि पंजाब से आ रही हौंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर अपनी साइड में सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गई । कार को सारा जंग चला रहा था। जिसमें सवार सभी व्यक्ति मामूली चोटिल हुए हैं। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस के दीवान वीर जैन एवं उसकी टीम ने तुरंत घायल को झिंझाना समुदायिक केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर शशिकांत ने राजेश को गंभीर रूप से घायल होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं पहने हुए था । उसको सर में गंभीर चोट होने के कारण वह अचेत बताया गया।
No comments:
Post a Comment