क्षेत्र के गांव बिड़ौली सादात में जहरीला फल खाकर लगभग 9 बच्चे बीमार हो गए । जिन्हें झिंझाना सीएससी पर भर्ती कर लिया गया सीएमओ के निर्देशन पर चार बच्चों को हायर सेंटर भेज दिया गया

झिंझाना 29 अक्टूबर। क्षेत्र के गांव बिड़ौली सादात में जहरीला फल खाकर लगभग 9 बच्चे बीमार हो गए । जिन्हें झिंझाना सीएससी पर भर्ती कर लिया गया । सीएमओ  के निर्देशन पर चार बच्चों को हायर सेंटर भेज दिया गया।
      क्षेत्रीय गांव बिड़ौली सादात में बच्चे जंगल में गए थे । जहां उन्होंने किसी फली को तोड़कर खा लिया । जिसके बाद इन बच्चों की हालत खराब होती चली गई । तुरंत 108 को फोन किया गया । मौके पर पहुंची 108 ने इन बच्चों को झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया । जहां डॉक्टर शशिकांत ने इनको भर्ती कर लिया है। टीकाकरण अधिकारी राजकुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं ।
सीएमओ संजय भटनागर ने समूचे मामले की जानकारी करते हुए गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।  सी एम ओ भटनागर ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। जो खतरे से बाहर है 9 बच्चों के नाम क्रमशः कुमारी मंतशा पुत्री महबूब,  समीर पुत्र शहजाद, समरीन , सोफिया , सुफियान , समाना , समीर  बताए गए हैं।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment