कांधला में साले ने जीजा को गोली मारकर घायल कर दिया है...पति पत्नी में हुई कहासुनी के बाद पत्नी के भाई ने वारदात को अंजाम दिया है...और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गोलीकांड को अंजाम देकर फरार हो गया है...बताया जा रहा है साले ने जीजा को घर बुलाया था और फिर जीजा के पैर में गोली मार दी...सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया...आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुँची और घायल जीजा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया..जहाँ से जीजा की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है । कांधला थाना क्षेत्र के गाँव गंगेरू का है...जहाँ पर शहजाद नाम का युवक गाँव गंगेरू अपनी ससुराल में आया था...जहाँ पर शहजाद के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया है...गोली मारने का आरोप घायल शहजाद ने अपने साले पर लगाया है...आरोप है कि साले ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए...घायल युवक शहजाद अकबरपुर सुन्हेटी गाँव का रहने वाला है...जिसकी शादी कांधला थाना क्षेत्र के गाँव गंगेरू में हुई थी...करीब 4 दिन पूर्व घायल शहजाद व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी थी...जिस कारण घायल सहजाद की पत्नी अपनी मायके चली आयी थी...जहाँ से साले ने शहजाद को घर बुलाकर पत्नी को वहां से ले जाने के लिए कहा...जिस पर शहजाद ससुराल पहुँचा और पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए कहने लगा...लेकिन पहले से ही पलान बनाए बैठे साले ने जीजा शहजाद के पैर में गोली मार दी...गोली लगने से शहजाद लहूलुहान हो गया और बेहोश होकर जमीन पर जा गिरा...और आरोपी साला व उसके दो अन्य साथी मौके से भाग खड़े हुए...जहाँ से घटना की सूचना पुलिस को दी...जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची ओर घायल युवक को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर डॉक्टर ने...शहजाद की हालत को चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है...हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है...फिलहाल पुलिस ने शिकायत पत्र पर मामला दर्ज कर लिया है...और जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
कांधला से जहीर आरजू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment