काँधला में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है...दोनो ओर से जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले है...जिसमे करीब 8 लोग घायल बताए जा रहे है...आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगो को नल से पानी भरने से रोक दिया था...
जिसके बाद दोनो पक्ष आमने सामने आ गए और आपस मे जमकर भिड़े...सूचना पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने घायल दो लोगो को अपनी गाड़ी से कांधला सीएचसी में भर्ती कराया जबकि इसके अलावा 5 लोग अपनी निजी गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचे...जहाँ पर सभी घायलों को उपचार दिया जा रहा है...और पुलिस ने इस पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है ।
दरअसल मामला कांधला थाना क्षेत्र के गाँव भारसी का है...जहाँ पर सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षो में संघर्ष हुआ है...दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले...जिसमे पीडित पक्ष का नाम शकुन्तला है
आरोप है कि दबंगो ने शकुन्तला व उसके दो बेटे रोहित व नितिन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है...दबंग पक्ष बलम बताया जा रहा है...हालांकि बलम पक्ष से भी करीब 5 लोग घायल बताए जा रहे है.
..घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल पीड़ित पक्ष शकुन्तला सहित घायल दोनो बेटों को कांधला सीएचसी में भर्ती कराया...वही दबंग पक्ष बलम भी घायलों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और भर्ती कराया...
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है...जांच के बाद ही आरोपी पक्ष पर कारवाही की बात कह रही है ।
काँधला से जहीर आरजू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment