पिरान कलियर गुरुवार एस एस पी हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत कलियर थाना प्रभारी सन्तोष सिंह कुंवर ने पीपल चौक पर नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया और कहाकि नशा एक ऐसी दीमक है जो धीरे धीरे बर्बाद करता है
और इसका परिणाम बड़ा घातक होता है जिससे परिवार के परिवार तबाह बर्बाद हो जाते है और नई पीढ़ी अगर इस दलदल में फंस जाता है तो निकलना बहुत कठिन होता है इस लिए हम सबका कर्तव्य है कि हम सब मिलकर इस नशे को जड़ से उखाड़ फेंके और ये पर्ण ले कि कही पर भी किसी नगर वासी को कोई भी नशे सम्बन्धी जानकारी मिले तो उसकी जानकारी तुरन्त पुलिस प्रशासन को दे और एक अच्छा नागरिक होने का सबूत दे जिससे हम और आप क्षेत्र को नशा मुक्त बना सके और हमारी नई पीढ़ी नशामुक्त होकर अच्छा जीवन यापन कर सके यही हमारी प्रथमिकता है।इस मौके पर सभासद नाज़िम त्यागी,मेहरबान बालबर , सभासद पति परवेज़ मलिक,रहीस अहमद,यामीन मुखिया आदि।
No comments:
Post a Comment