कांधला से पत्रकार ज़हीर आरज़ू की रिपोर्ट
कांधला। प्रदेशीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक झांसी मे आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता मे सहारनपुर मंडल की सीनियर एवं सब जूनियर कबड्डी टीम मे सीनियर बालिका वर्ग मे द्वितीय एवं सब जूनियर वर्ग मे चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग मे राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला की सरिता ,खुशी, मिस्बा चौहान, रीना तथा सब जूनियर वर्ग मे रीतिका , तनू, पूजा ,राखी, आरती, संजना ,पूजा, सहित कुल 12 छात्राओं ने प्रदेशीय प्रतियोगिता मे अपने कबड्डी खेल का विशेष प्रदर्शन किया। टीम कोच श्री अशोक कुमार बालियान,टीम मेनेजर सायमा , मोहिनी के नेतृत्व मे पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।
टीम के कांधला राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुँचने पर कालेज की प्रधानाचार्य व सभी स्टाफ तथा छात्राओं ने भव्य स्वागत किया तथा बधाई दी।
No comments:
Post a Comment