रिपोर्ट डॉ मो मुकर्रम मलिक
भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मण्डावर में नव निर्मित भवन का आज एसएसपी हरिद्वार श्री सेथल अबुदेई वे एसपी देहात वे सीओ मंगलोंर थाना ब्रेकिंग न्यूज़ एसएसपी हरिद्वार वे एसपी देहात ने किया मंडावर चौकी का उद्धघाटन भगवानपुर वे एसडीम भगवानपुर वे भगवानपुर विधायक ममता राकेश वे भाजपा के मंत्री सुबोध राकेश वे चौकी प्रभारी सहजाद अली वे अथिति गणो ने आज सुबह चौकी मण्डावर का उद्घाटन किया गया और फिर
पौधा रोपण किया गया और चोक्की में भंडारे का भी आयोजन किया गया और एसपी देहात वे एसएसपी हरिद्वार वे सीईओ मंगलोंर वे थाना अध्यक्ष भगवानपुर एसडीम भगवानपुर वे भगवानपुर विधायक ममता राकेश भाजपा के मंत्री सुबोध राकेश वे अथिति गणो ने पूजा अर्चना की और फिर पौधा रोपण किया गया और एसएसपी हरिद्वार ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में गस्त लगाने और दिन में चेकिंग करने के दिये निर्देश और संगदित व्यक्ति की जांच पड़ताल करने को कहा और नशा खोरी वे सट्टेबाजो वे खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए उपस्थित लोग थाना अध्यक्ष संजीव थापयाल एसआई सहजाद अली वे एसआई राजकुमार वे समस्त स्टाप आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment