- 23अक्टूबर 2019 उत्तर प्रदेश की सबसे सक्रिय संस्था बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन प्रतीक नारी शक्ति का( घर घर बैदेही -एक मदद छोटी सी) ने बर्लिंगटन चौराहा उदय गंज पुल के पास रामपुरवा नाले के किनारे बसी मलीन झुग्गी झोपड़ियों में जरूरतमंद बेटियों किशोरियों और महिलाओं को 300 से ज्यादा सेनेटरी पैड वितरण किए, साथ ही अपने शरीर और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जागरूक किया, सेनेटरी पैड को पहनने का सही तरीका और प्रयोग के बाद उसको फेंकने का सही तरीके का डेमो करके डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने 200 से ज्यादा महिलाओं को जागरूक किया
(घर-घर बैदेही एक मदद छोटी सी )पिछले 3 वर्षों से लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ियों की महिलाओं बालिकाओं और बेटियों को सेनेटरी पैड वितरित करके जागरूक अभियान चला रही हैं, जिसमें हर महीने 300 से ज्यादा सैनेट्री पैड लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों की झुग्गी झोपड़ियों में किए जाते हैं
और महिला और बेटियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जाता है - बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर माहवारी सैनेट्री पैड वितरण कार्यक्रम एवं महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लखनऊ की झुग्गी झोपड़ियों में हर महीने 300 से ज्यादा सैनेट्री पैड निशुल्क वितरण किए जाते हैं
पिछले 3 सालों से घर-घर बैदेही- सेनेटरी पैड वितरण की मुहिम के अंतर्गत हर महीने की तरह एक बार फिर दीपावली के त्यौहार पर (घर-घर बैदेही एक मदद छोटी सी) झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली जरूरतमंद बेटियों किशोरियों युक्ति और महिलाओं के लिए सैनेट्री पैड वितरण कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान का आयोजन किया गया जिसमें बर्लिंगटन चौराहे के पास रामपुर व नाले के किनारे बसी मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ियों में महिलाओं बेटियों को 300 से ज्यादा सेनेटरी पैड वितरित किए गए साथ में डेमो करके उनको सेनेटरी पैड प्रयोग करने और प्रयोग करने के बाद उसको फेंकने की सही विधि भी बताई गई
जिसके अंतर्गत डॉक्टर रूबी राज सिन्हा के साथ अन्य महिलाओं ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जागरूक क्या कर साथ ही उन्हें महावारी के दिनों में सेनेटरी पैड प्रयोग करने की सलाह दी और निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए साथ में उन्हें लगाने का तरीका और उन्हें प्रयोग करने के बाद फेंकने का तरीका भी बताया
इस मुहिम में अध्यक्ष डॉक्टर रूबी राज सिन्हा के साथ, एंकर एंजेल प्रवीण, सचिव इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा, श्रीमती मनोरमा मिश्रा , सुश्री राधिका अवस्थी , सुनीता जी , विमलेश जी, पूनम श्रीवास्तव जी के साथ कई महिलाएं और बहने शामिल रही
लखनऊ विश्वविद्यालय की युवा प्रोफेसर श्री राधिका अवस्थी जी ने 50 से ज्यादा सेनेटरी पैड का सहयोग भी किया
No comments:
Post a Comment