मया बाज़ार ( अयोध्या ) :- । गोशाईगंज क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित शहीदवारी मोहल्ले में मोहम्मद इलाही शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर सालाना उर्स मुबारक का प्रोग्राम जशन के माहौल में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी , गागर शरीफ , नजरो नियाज़ एवं चादरपोशी का कार्यक्रम संपन्न हुआ । और कव्वाल शहजाद ताज रेडियो सिंगर नागपुरी एवं कव्वाला रानी डिस्को रेडियो सिंगर जौनपुरी के बीच पूरी रात भर जबाबी कव्वाली का शानदार मुकाबला चलता रहा । यह आस्ताना आस्था एवं सौहार्द का प्रतीक है।
इस अवसर पर जिगिनियाँं सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी मुबारक अली इदरीशी , मोहम्मद कैफ उर्फ आफताब , वारिस अली उर्फ झंडू , मोहम्मद नसीम शाह वारसी सहित हजारों की संख्या में लोगों ने आपसी भाईचारा एवं मुल्क में अमन - चैन कायम रहने की दुआएं मांगी गई।
इस अवसर पर जिगिनियाँं सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी मुबारक अली इदरीशी , मोहम्मद कैफ उर्फ आफताब , वारिस अली उर्फ झंडू , मोहम्मद नसीम शाह वारसी सहित हजारों की संख्या में लोगों ने आपसी भाईचारा एवं मुल्क में अमन - चैन कायम रहने की दुआएं मांगी गई।
No comments:
Post a Comment