श्री रामलीला मंचन का आज दिनांक 22 सितंबर को देर शाम हुआ शुभारंभ



श्री रामलीला मंचन का आज दिनांक 22 सितंबर को देर शाम हुआ शुभारंभ

वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान  व  अजय संघल ने किया दीपप्रजव्वलित कर शुभारंभ


रविवार की रात 
गऊशाला भवन में श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ भाजपा नेता अनिल चौहान व अजय सिंघल ने दीप प्रचलित कर किया। रविवार की रात नगर के गऊशाला भवन में श्री रामलीला के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल चौहान व सिल्वर बैल्स स्कूल के प्रबंधक अजय सिंघल ने किया। इसके पश्चात नट नटनी ने प्रभु श्रीराम जी की लीला का वर्णन किया। वही नारद जी की लीला का वर्णन किया गया और नारद जी की तपस्या को भंग करने के लिये इन्द्र महाराज ने कामदेव को भेजा। लेकिन कामदेव भी विफल रहें। वहीं रामलीला मंचन पर भगवान श्री विष्णु व माता लक्ष्मी का विवाह की लीला दिखाई गई। इस शुभ अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल चौहान ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी पुरातन जीवनशैली का अभिन्न अंग रहें हैं। इस तरह के आयोजन हमारी नई पीढ़ी को हमारी महान संस्कृति से जोड़ने व परिचय कराने का कार्य करती हैं। उन्होंने श्रीराम जी को नमन करते हुए देश शांति सद्भाव की प्रार्थना की। कार्यक्रम में विष्णु भगवान का अभिनय राकेश प्रजापति, लक्ष्मी का शिवम गोयल, इन्द्र का प्रमोद गोयल, नट का राकेश गर्ग, नटनी का सागर मित्तल व कामदेव का पुनीत गोयल ने अभिनय किया।

इस अवसर पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं काफी संख्या श्रध्दालु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment