चाँदपुर में चलाया गया सफाई अभियान ग्राम प्रधान वाजिद अली के नेतृत्व में चला अभियान




रिपोर्ट डॉ मो मुकर्रम मलिक

गागलहेड़ी थाना गागलहेड़ी छेत्र के अंदर ग्राम चाँदपुर में चला सफाई अभियान ग्राम प्रधान ने अपने नेतृत्व में चलाया सफाई अभियान जैसे के आज कल वायरल का बहुत प्रकोप चल रहा है
और ग्रामीण इसकी चपेट में आ रहे थे तो उसके मद्देनजर रखते हुए गांव में सफाई अभियान चलाया जा रहे और गांव दवाई का भी छिड़काव कराया जा रहा है और नालियों में भी दवाई डाली जा रही है और गांव में स्वस्थ्य विभाग का भी केम्प लगाया जा रहा है
और ग्रामीणों को दवाईया दी गई है और ग्राम प्रधान वाजिद अली का कहना है समय 2 पर सफाई अभियान चलता रहेगा और उन्होंने अपने नेतृत्व में ही गाँव से सभी कूड़े के ढेर उठाए गए और ग्रामीणों को कहा गया है
अब कोई भी ग्रामीण अपने कूड़े को बाहर न डाले और ग्राम प्रधान जी का कहना है गांव में सभी तरह की सुविधएं उपलब्ध कराई जाएगी

No comments:

Post a Comment