वीआईपी प्रणाली से होगा फरियादियों की समस्याओं का समाधान

समझो भारत न्यूज़ कैराना/शामली से पत्रकार सलीम फ़ारूक़ी की रिपोर्ट



प्रशासन ने एक नई पहल की हैं। जिसमें गरीब फरियादी की फरियाद का पीआईपी तरीके से 12 घन्टे में समाधान करके 24 घन्टे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गये हैं। बाकायदा इसके लिए तहसील कर्मचारियो व अधिकारियों को लेटर भी जारी कर दिये गये हैं। एसडीएम डॉक्टर अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लेटर जारी करते हुए निर्देश दिए। जिसमें बताया गया कि उनके पास आने वाले गरीब फरियादियों के प्रार्थनापत्र पर वो वीआईपी लिख कर समाधान हेतू भेजेगें। वीआईपी लिखे प्रार्थनापत्र पर तहसील कर्मचारियों की एक टीम तुरन्त ही शिकायतकर्ता के साथ मौके पर जाकर जांच करेगी और उसकी समस्या का गुणवत्ता पूर्वक समाधान करेगी तथा अगले दिन सुबह तक उनके कार्यालय में समाधान की रिपोर्ट देनी होगी।

No comments:

Post a Comment