सलाम लखनऊ ने रंग कर्मियों को रंग मंच सेवा रत्न सम्मान से नवाजा

समझो भारत न्यूज़ लखनऊ से पत्रकार अफाक़ अहमद


वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री गोपी कृष्ण जायसवाल जी की स्मृति में सलाम लखनऊ आईना ए स्काफत दी मिरर ऑफ कल्चरल सोसायटी ने रंगमंच की सेवा करने वाले रंग कर्मियों को रंगमंच सेवा रत्न सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया, शहर की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ ने यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में राजेश जयसवाल के संरक्षण और सम्मानित अतिथियों सैयद सूफी इजहार अली, डॉक्टर सलीम अहमद, ललित सिंह पोखरियाल, अनिल मिश्रा गुरु जी, राजवीर रतन, अहमद खान, शाहिद हुसैन बॉबी की उपस्थिति में रंग कर्मियों को रंगमंच सेवा रत्न सम्मान 2019 से सम्मानित किया, सम्मान समारोह में अतिथियों ने अपने वक्तत्व में स्वर्गी गोपी कृष्ण जयसवाल जी को याद किया और कहा कि वाकई स्वर्गी गोपी कृष्ण जयसवाल जी एक नेक दिल इंसान और गरीबों की मदद करने वाले थे, वे बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद करते थे, सम्मान समारोह में रंग कर्मियों में कवलजीत सिंह, धर्मश्री सिंह, अर्पित मिश्रा, अभिनीत जैन, राजेश कुमार गुप्ता अभय, हैदर जैदी, ज्योति पांडे, नौशाद अली राहत को पौधा अंगवस्त्र प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर रंगमंच सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के आयोजित मोईद रहबर और आमिर मुख्तार रहे, कार्यक्रम का संचालन आमिर मुख्तार ने किया, अतिथियों को राजेश जायसवाल ने धन्यवाद कहा और सलाम लखनऊ संस्था की प्रशंसा की ।


No comments:

Post a Comment