समझो भारत न्यूज़ कैराना से सलीम फ़ारूक़ी की रिपोर्ट
10 पेट्टी अवैध हरियाणा मार्का दारु तथा रेक्टीफाईड ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी
अवैध रेत खनन के भीतर लाई जा रही अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
पुलिस ने पानीपत रोड पर यमुना पुल के पास तटबंध की और से आ रही अवैध रेत खनन की ट्रैक्टर ट्राली पकडी। आरोपी ने रेत के अन्दर 10 पेटी हरियाणा मार्का देशी शराब व 5 लीटर रेक्टीफाइड भी छिपा रखी थी। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया। शुक्रवार दोपहर साढे 12 बजे पुलिस ने चैंकग के दौरान पानीपत रोड पर यमुना तटबंध के पास से एक अवैध रेत खनन करके लायी जा रही ट्रैक्टर ट्राली पकडी। इस दौरान पुलिस को शक होने पर रेत के अन्दर से 10 पेटी हरियाणा मार्का देशी शराब व एक केन में 5 लीटर रेक्टीफाइड बरामद की। इसी दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया तथा आरोपी को पुलिसकर्मी बाइक द्वारा कोतवाली ले जाने लगे। कोतवाली के सामने ही आरोपी ने पुलिसकर्मियों की बाइक गिरा दी तथा सामने की गली में भागने लगा तो साथ चल रही डायल 100 बाइक ने पीछा करके आरोपी को दोबारा दबोच लिया। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि रेत चोरी तथा शराब तस्करी के आरोपी दिलशाद निवासी गंदराऊ का चालान कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment