नागिन के डसने से भाई बहन की मौत

ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट



 ललितपुर/ बारिश के मौसम में जहां एक ओर जहरीले जीव-जन्तुओं का निकलना लगातार जारी है। तो वहीं घनी आबादी के बीच इन जन्तुओं के आ जाने से लोगों को जान जाने का खतरा भी बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला बीती देर रात थाना जखौरा के ग्राम तिलहरी से प्रकाश में आया। यहां रात में सो रहे भाई-बहन को एक जहरीली नागिन ने डस लिया। नागिन के डसने के बाद दोनों की काफी देर तक झाडफ़ूंक की गयी, लेकिन हालत बिगडऩे पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने भाई-बहन के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 बताया गया है कि थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम तिलहरी निवासी रामदीन सहरिया के परिवार के लिए बुधवार का दिन काल बनकर आया। रामदीन सहरिया का पुत्र झुन्नु (15) एवं पुत्री मिथिलेश (07) रोजाना की भांति अपने घर पर सो रहे थे। मंगलवार की रात लगभग 1 से 2.00 बजे के बीच ना जाने घर पर कहां से नागिन आई और उसने अगल बगल सो रहे झुन्नु एवं मिथिलेश दोनों भाई बहनों दोनो को डस लिया। जैसे ही दोनों को नागिन ने काटा दोनों की नींद खुली और जोर-जोर से रोने लगे। जिसको सुनकर घरवालों ने उनसे रोने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि किसी ने उन्हें काट लिया। घरवालों को यह समझने में जरा सी भी देर नहीं लगी कि किसी जहरीले कीडे ने उनके दोनों पुत्र एवं पुत्री को काट लिया। परिजन पहले दोनों को झाड़-फूंक कराते रहे हालत बिगड़ती देख अस्पताल ले गए जहां दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया और देखते-देखते दोनों भाई बहन काल के गाल में समा गए। सारे गांव में एक अजीब सा सन्नाटा फैल गया। लोगों की माने तो जब घरवाले दोनों पुत्र एवं पुत्री का उपचार कराने के लिए गए थे। उसी दौरान घर के अंदर एक सांप को देखा गया जिसे लोग नागिन कह रहे हैं। जिससे यह कयाश लगाया जा रहा है कि इन दोनों को नागिन ने काटा था। सारे गांव में नागिन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जैसे ही दोनों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई। परिवार वालों ने इसकी सूचना थाना जखौरा को दी जहां पर थाना जखौरा में पुलिस द्वारा दोनों शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment