किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी समस्या को

ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट



 ललितपुर/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में सर्वप्रथम में पहाड सिंह यादव द्वारा जनपद को आपदा राहत दिलाये जाने, ग्राम गदयाना में बिजली फाल्ट होने एवं हदबन्धी के मुकदमें लम्बित रहने सम्बन्धी समस्याओं के विषय में अवगत कराया। इसके बाद सोबरन सिंह यादव द्वारा सिचाई, लाईट, एवं नहरों की अक्टूवर तक मरम्मत कार्य पूर्ण कराये जाने सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया। साथ अनुरोध किया कि किसानों के 10 किलो0वॉट बिजली कनेक्शनों को 5 किलो0वॉट का किया जाये। केहर सिंह द्वारा अनुरोध किया गया कि बैंको द्वारा कृषकों से कई बार-बार आधार मॉगा जा रहा है अत: इस पर ध्यान देकर इसे एकबार में फीड कर दिया जाये। निसार खान द्वारा सूचित किया गया कि ग्राम पिपरा बंसा में पाईप लाईन टूट गयी है एवं रोड की मिट्टी भी बह गयी है अत: उपरोक्त का संज्ञान लेते हुये शीघ्र मरम्मत कार्य कराया जाये। उपरोक्त के साथ ही भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जिला ललितपुर द्वारा विभिन्न बिन्दुओं जैसे- अतिवृष्टि का मुआवजा, मण्डी में अस्थाई गौशाला बनाये जाने, ग्राम मोतीखेरा ब्लाक बार में नहर का टेल बनाया जाय, अधिक वर्षा से उर्द एवं मूंग की फसल नष्ट हो गयी है। अत: खरीद कॉटे न लगाये जायें ,ग्राम बरखेरा के पास जाखलौन पम्प कैनाल नहर के ऊपर पुलिया बनवाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया एवं अन्य कृषकों के द्वारा भी अपनी समस्यायें प्रस्तुत की गयीं। साथ ही विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी बिजली विभाग द्वारा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत निशुल्क बिजली कनेक्शन की जानकारी दी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र से आये वैज्ञानिक दिनेश तिवारी द्वारा सुझाव दिया गया कि उर्द की फसल के स्थान पर कृषकों द्वारा ज्वार, मक्का, कोदों, सॉवा आदि की खेती की जाये। वैज्ञानिक नितिन यादव द्वारा उर्द, मूॅग में सफेद मक्खी द्वारा फैलने वाले पीला मोजेक रोग की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी। उपरोक्त समस्त कृषकों की समस्याओं के अनुश्रवण बाद जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग को निर्देश दिये गये कृषकों के 10 किलो0वॉट कनेक्शन सम्बन्धी समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाये। प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक को निर्देश दिये कि आधार कलेक्ट किये जाने सम्बन्धी औपचारिकता के लिये कृषकों से बार-बार आधार न मॉगे जाये इन्हे उपलब्ध अभिलेखों से तत्काल फीड किया जाये। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि कोई विभाग कृषकों से वाछिंत प्रपत्रों को बार-बार न मॉगे इन्हे उपलब्ध अभिलेखों से ही फीड किया जाये।  जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक किसान से कम से कम एक कुन्तल भूसा गौवंश आश्रय स्थल को दान किये जाने की भी अपील की। अन्त में उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा, किसान सम्मान निधि एवं प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुये समस्त कृषक बन्धुओं एवं अधिकारीगणों का आभार व्यक्त करते हुये किसान दिवस का समापन किया गया। किसान दिवस में जिला विकास अधिकारी ललितपुर, ए0आर0 कोपरेटिव, भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी एवं ललितपुर, जिला कृषि अधिकारी ललितपुर, सहायक निदेशक मत्स्य, अवर अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड ललितपुर के साथ ही अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment