राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला मे सहारनपुर मंडलीय सीनियर एव सबं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया



समझो भारत न्यूज़ कांधला से पत्रकार ज़हीर आरज़ू की रिपोर्ट

कांधला। राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला( शामली ) मे सहारनपुर मंडलीय सीनियर, एवं सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाटन संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य कविता जयजान , प्रधानाचार्य सुशील कुमार ,  प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ,संदीप पंवार ग्राम प्रधान भारसी , तथा जनपदीय क्रीड़ा सचिव ओमसिंह वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रतियोगिता मे सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली जनपदो, की टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग मे मुजफ्फरनगर ने शामली को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सब जूनियर वर्ग मे शामली की टीम ने मुजफ्फरनगर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता मे से मंडलीय टीम मे निम्नलिखित खिलाडियों का चयन किया गया।

सीनियर वर्ग मे 1,निकिता ,2 खुशी सहवावत ,3 अवन्तिका ,4 तनुशर्मा ,5 अपिति, मुजफ्फरनगर से 6 खुशी, 7 सरिता,8 मिस्बा, 9 पवनदीप,10 कविता,11 रिया,12 वर्षा, सहारनपुर से सुरक्षित खिलाड़ी काजल , शामली से रीना मुजफ्फरनगर से हनु पंवार ।
सब जूनियर वर्ग मे 1 तनु ,2 पूजा, 3 रतिका, 4 पूजा, 5 रितिका ,6 राखी, शामली से 7 नुशरत जंहा , 8 मनीषा,9 आकांक्षा,10 शिवानी, 


मुजफ्फरनगर से 11 झुमकी, 12, अंशुल , सहारनपुर से सुरक्षित खिलाड़ी भावना सहारनपुर, नरगिश मुजफ्फरनगर का चयन किया गया है। उक्त चयनित खिलाड़ी 3 से 5 अक्टूबर को झांसी मे होने वाली प्रदेशीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेगी।उक्त प्रतियोगिता मे अशोक कुमार बालियान,( व्यायाम शिक्षक ) चरण सिंह , यशपाल सिंह, पराग , उपेन्द्र , मोहित , सृष्टि, शिखा अग्रवाल, रीना आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment