जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारत के महान क्रांतिकारी शहीद सरदार उधम सिंह के नाम पर संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्त संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बी एस बेदी ने काफी समय पहले से मांग की थी जलियां वाले कांड में हजारों भारतीयों की मौत का बदला लेने वाले वीर अमर साहसी निडर सरदार उधम सिंह ने हजारों बेगुनाह भारतीयों की मौत का हत्यारा जनरल ओ डायर को उसकी सरजमीं लंदन में जाकर मौत के घाट उतारा था यह भारत वासियों के लिए बड़े गौरव की बात थी इसीलिए इस देश पर देश की अमूल्य चीजों पर हमारे क्रांतिकारी वीरों का ही अधिकार है ना कि किसी जाति समुदाय का इसी को देखते हुए श्री बी एस बेदी ने देश में क्रांतिकारियों के सम्मान में एक नई क्रांतिकारी ला दी है आरटीआई सूचना में गलत रिपोर्ट दी गई है के संस्था ने गुर्जर जाति के सम्राट मिहिर भोज के नाम से भी मांग की थी यह सरासर गलत है संस्था ने केवल जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद उधम सिंह के नाम पर ही मांग की है और इसके लिए हर संभव प्रयास व आंदोलन करेगी आईटीआई की गलत रिपोर्ट देने से यह सरासर कानून का उल्लंघन होता है जेवर के विधायक ने चुनाव के आते जाते कार्ड खेलकर यह क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह का अपमान किया है यह एक क्रांतिकारी का अपमान नहीं है उन महान क्रांतिकारियों का अपमान है जिन्होंने देश व देशवासियों की सलामती के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। शहीद सरदार उधम सिंह के नाम पर संस्था को कई संगठनों का भी समर्थन मिला है और सभी के लेटर मान्य उड्डयन मंत्री भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश एव माननीय लोकसभा अध्यक्ष महामहिम राष्ट्रपति महोदय महामहिम उपराष्ट्रपति एवं सभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी शहीद के नाम पर जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में संस्था अवगत करा चुकी है अब देखना यह है कि राजनेता अपने महान क्रांतिकारियों के प्रति कितने सजग रहते हैं विशेष जाति के नाम पर जो मांग उठाई गई है यह देश में जातिवाद बढ़ाने का संकेत देती है संस्था विशेष जाति कार्ड खेलने वाले विधायक की मांग की आलोचना करती है और जनता से हुई शहीद के नाम के लिए अपील करती है कि अपने क्रांतिकारियों के बलिदान को याद रखें आज हम इन्हीं महान लोगों की शहादत की वजह से खुली सांस ले रहे हैं न्यूज रिपोर्ट सलाम खाकी समाचार प्रधान संपादक जमीर आलम दिल्ली
No comments:
Post a Comment