भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद
एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में।
हिरासत में लिए गए युवक पुलिस अपने साथ ले गयी।
छापे दौरान टीम ईदगाह रोड से एक मेडिकल स्टोर संचालक को अपने साथ ले गई। मंगलवार की शाम हरियाणा के जिला पानीपत के नारकोटिक्स विभाग के एसआई कुलदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज करायी। एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि 4 सितम्बर को पानीपत क्षेत्र से कैराना के मौहल्ला पीरजादगान निवासी इमरान को पकडा गया था। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां तथा नशे के इंजेक्शन बरामद हुए थे। आरोपी इमरान को चालान करके कोर्ट में पेश कर दिया गया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। आरोपी ने उक्त नशीली दवाईयां तथा इंजेक्शन कैराना के मौहल्ला ईदगाह निवासी एक मेडिकल स्टोर संचालक से खरीदे थे तथा हरियाणा में सप्लाई करने जा रहा था। बाद में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ ईदगाह रोड पर छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान नारकोटिक्स विभाग ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। बाद में टीम आरोपी को अपने साथ हरियाणा ले गई।
No comments:
Post a Comment