कुलदीप सिंह है सपा के सच्चे सिपाही ! हफीज सिद्दीकी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा





समझो भारत न्यूज़ लखनऊ से मोहम्मद नज़ीर की रिपोर्ट

हैदरगढ़, बाराबंकी।


बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के इतिहास का बखान अगर किया जाता है तो उसमें कुलदीप सिंह का नाम अव्वल दर्जे में लिया जाता है। कुलदीप सिंह के बारे में बताते हुए स पा कार्यकर्ताओं का कहना है की समाजवादी योद्धा अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी साइकिल चुनाव चिन्ह के अंधभक्त डॉ कुलदीप सिंह के विषय में थोड़ा सा संक्षेप में आप लोगों को बताते हुए कहा कि डॉ कुलदीप सिंह समाजवादी पार्टी के ऐसे कर्मठ ईमानदार ओजस्वी संघर्षशील सिपाही है जिसकी कर्मठता ईमानदारी को देखकर अन्य युवाओ को भी उनसे कुछ सीखने को मिलता है। श्री सिंह के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय सचिव हफीज सिद्दीकी ने बताया की डॉ कुलदीप सिंह लगातार अखिलेश यादव जी के साथ कार्य करते हुए 9 साल तक प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ  ब्रिगेड में काम करते रहे उसके बाद अखिलेश यादव जी के आदेश पर बाराबंकी का जिलाध्यक्ष उनको घोषित किया गया। बाराबंकी जिले के जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद से लगातार श्री सिंह ने वो कर दिखाया जो सपा के इतिहास में बाराबंकी में नही हुआ था जैसे हर साल अपने पैसों से पार्टी के बैनर तले रोजाइफ्तार करवाते थे जिसमे करीब पांच हजार लोग शामिल होते थे और होली मिलन समारोह भी सपा पार्टी के बैनर तले करवाते थे जिसमें किसी का कोई सहयोग नहीं रहता था हर वर्ष बड़े मंगल पर पार्टी के बैनर तले भंडारा करवाते थे नेताजी के जन्मदिन पर हर साल भव्य जन्मदिन मनाया जाता था और जिले में पार्टी का स्वयं का कोई कार्यालय भी नहीं था श्री सिंह ने अपने पैसों से जमीन खरीद कर भब्य कार्यालय बनवाया जो अगल-बगल कई मंडल व जिलों मे अपने में एक मिसाल है।श्री सिद्दीकी ने बताया कि डॉ कुलदीप सिंह की सिर्फ इतनी गलती रही की जातीय समीकरण में वो फिट नही बैठते है। इसी वजह से एक जाति विशेष के लोगो के कारण पार्टी छोड़ने के लिए विवश हो गए क्योंकि अन्य वर्ग के लोग उन पर भाजपाई होने का आरोप लगा रहे है । बाराबंकी के कुछ लोगों की शिकायत करने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने उन्हें पद से हटा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने डॉक्टर कुलदीप सिंह को दो बार समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया और राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी तरह से सभी कार्यकर्ताओ और नेताओं को डॉक्टर कुलदीप सिंह जैसा बनने के लिए उनसे कुछ सीख लेने की बात कही।


No comments:

Post a Comment