नगर पंचायत झिंझाना ने स्वच्छ सर्वेक्षण सहभागिता के अंतर्गत 'पॉलीथिन मुक्त भारत ' के सम्बन्ध में रास्ट्रीय  शिक्षा सदन इण्टर कॉलिज में छात्र छात्राओ द्वारा चित्रकला , स्पीच, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध, रीयूज़ ऑफ वाटर  /वेस्ट मटेरियल पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। बच्चों ने प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया

झिंझाना  28 सितंबर। नगर पंचायत झिंझाना ने स्वच्छ सर्वेक्षण सहभागिता के अंतर्गत 'पॉलीथिन मुक्त भारत ' के सम्बन्ध में रास्ट्रीय  शिक्षा सदन इण्टर कॉलिज में छात्र छात्राओ द्वारा चित्रकला , स्पीच, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध, रीयूज़ ऑफ वाटर  /वेस्ट मटेरियल पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। बच्चों ने प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया।
      नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण सहभागिता के अंतर्गत पॉलिथीन मुक्त भारत  के लिए कस्बे में  राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज  को चुना
जिसके अंतर्गत  टीम ने  कॉलेज में पहुंचकर  जूनियर एवं सीनियर वर्ग  के छात्र-छात्राओं  में  लिखित प्रतियोगिता का आयोजन कराया
। आयोजित इन प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग के अंतर्गत स्लोगन , राइटिंग , निबंध , रीयूज ऑफ़ वाटर , एंड वेस्ट मटेरियल पर लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जबकि जूनियर वर्ग के बच्चों के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया। गौरतलब हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण सहभागिता के अंतर्गत इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता बच्चों को बाद में पुरस्कृत कर , प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा । प्र
तियोगिताओं में राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की शिक्षिका अनीता , रजनी वर्मा , शिक्षक वैभव मित्तल , अरविंद , कुलदीप , ऋषि पाल एवं तनुज का सहयोग सराहनीय रहा।
नगर पंचायत टीम ने बच्चों की प्रतियोगितात्मक पुस्तिकाओं को सुरक्षित कर अपने कब्जे में ले लिया है। जिनकी जांच के उपरांत विजेता बच्चों को बाद में पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment