मुहिम घर घर शुभकामना
29 सितंबर को प्रांजना अग्रवाल का जन्मदिनघर-घर शुभकामना के साथ जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया गया*
( निशुल्क)
इसी क्रम में आज 29 सितंबर को प्रांजना अग्रवाल जी का जन्मदिन झुग्गी झोपड़ी के बच्चों संग मनाया जाएगा शाम को 4:00 बजे पुरवइया क्रॉसिंग पर मनाया गया जहां करीब 40 से ज्यादा बच्चों को केक बिस्कुट टॉफी कुरकुरे चिप्स बांटे गए और बच्चों ने हैप्पी बर्थडे का गाना भी सुनाया साथ ही 7 महिलाओं को 7 साड़ियां भी वितरित की गई
*इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा*
*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*
29 सितंबर को प्रांजना अग्रवाल का जन्मदिनघर-घर शुभकामना के साथ जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया गया*
( निशुल्क)
डॉक्टर रूबी राज सिन्हा पूरे लखनऊ में यह मुहिम चला रही है और लोगों से अपील कर रही हैं कि अपना विशेष दिन शादी की सालगिरह का जन्मदिन घर घर शुभकामना ) के साथ मनाइए, आपका जन्मदिन और आपकी शादी की सालगिरह उन जरूरतमंद बच्चों गरीब बच्चों और जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाइए जहां पर एक कोशिश होगी किसी मासूम चेहरे पर मुस्कान लाने की
अगर आप या आपके परिवार में या आपके बच्चे का जन्मदिन है या आपकी शादी की सालगिरह है तो आप हमें संपर्क करिए हम मनाएंगे आपका जन्मदिन किसी मंदिर में , मस्जिद में, गुरुद्वारा में , चर्च में किसी स्लम में , किसी अनाथ आश्रम में , किसी वृद्ध आश्रम में , किसी मेडिकल कॉलेज में या किसी अस्पताल के गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ जहां पर आप को यह संतुष्टि मिलेगी कि आपके जन्मदिन पर आप किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सके और जरूरतमंद बच्चों में कुछ खुशी के पल बांट सके ।जिसके पास भी यह संदेश जा रहा है आप अपना अपने परिवार का अपने बच्चों का अपने रिश्तेदारों का किसी का भी जन्मदिन अगर समाज के लिए कदम बढ़ा कर किसी जरूरतमंद के साथ मनाना चाहती है तो हमें संपर्क करें इसका कोई शुल्क नहीं है केक से लेकर बच्चों को बांटने तक की सारी चीजें (घर घर बैदेही) की तरफ से आप को मुहैया कराई जाएंगी
इसका कोई पैसा नहीं लिया जाएगा यह एकदम निशुल्क है- यह है मुहिम चलाने का उद्देश्य और लालच बस इतना सा है कि जो पैसा हम अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर बड़े-बड़े होटलों में खर्च करते हैं उसका 1% भी अगर हम जरूरतमंद बच्चों के साथ में मनाएंगे उनके चेहरे पर मुस्कान आएगी और समाज के अन्य लोग हमारी इस मुहिम को देखकर हमारे फोटो को देखकर आगे आएंगे और हमारे इस कार्य से हजारों जरूरतमंद बच्चों को खुशी मिलेगी उनकी मदद होगीइसी क्रम में आज 29 सितंबर को प्रांजना अग्रवाल जी का जन्मदिन झुग्गी झोपड़ी के बच्चों संग मनाया जाएगा शाम को 4:00 बजे पुरवइया क्रॉसिंग पर मनाया गया जहां करीब 40 से ज्यादा बच्चों को केक बिस्कुट टॉफी कुरकुरे चिप्स बांटे गए और बच्चों ने हैप्पी बर्थडे का गाना भी सुनाया साथ ही 7 महिलाओं को 7 साड़ियां भी वितरित की गई
*इंजीनियर प्रशांत प्रवीण सिन्हा*
*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*
No comments:
Post a Comment