कस्बे में आज सोमवार को महर्षि बाबा कालू जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया

झिंझाना 9 सितंबर । ।


कश्यप समाज उत्थान सेवा समिति के सौजन्य से महर्षि बाबा कालूराम कश्यप के जन्मोत्सव पर बैंड बाजे के साथ  निकाली गई शोभायात्रा, स्थानीय सीतापुरी स्थित कश्यप धर्मशाला से शुरू हुई । जो  कस्बे के मुख्य बाजार  होते हुए पुनः यहीं आकर  संपन्न हुई। बैंड बाजे के साथ  निकाली गई शोभायात्रा में संगीत एवं ढोल  के साथ  युवा वर्ग ने खुल कर नृत्य किया । जबकि  आकर्षक झांकी के रूप में  भगवान शिव एवं पार्वती के रूप में सजे कलाकारों ने भी मनमोहक  नृत्य प्रस्तुत किया। कस्बे के कलाकार कपिल दहिया के सानिध्य में महर्षि कश्यप , महर्षि बाबा कालू कश्यप , भारत माता  आदि आकर्षक झांकियां सजाई गई। उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व एवं बाढ़ विभाग के राज्य मंत्री विजय कश्यप , हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र से सांसद राम कुमार कश्यप , कस्बा चेयरमैन नौशाद कुरेशी ने फीता काटकर महर्षि बाबा कालू कश्यप की शोभा यात्रा को रवाना किया । शोभायात्रा में समाज के लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment