चंद्र यान-2 की 95 % सफलता की बातें हर तरफ हो रहीं है












वैज्ञानिक इस तथ्य की खोज मे लग गये हैं कि चूक कहाँ हुई। सभी संभावनाओं को परखा जा रहा है।एक तथ्य जो मुझे परेशान कर रहा है कि चंद्रमा की सतह से 2.1 किमी. पहले इसरो से संपर्क टूटना संदीग्ध कारणों की ओर इशारा करता है।सतह से टकराकर सिगनल ब्रेक होता तो समझ मे आता,इतने करीब पहुंच कर अचानक सिगनल बंद होना साइबर अटैक,इसरो की तकनीकी माड्यूल की हैकिंग या इसी तरह की संभावनाओं की भी जांच होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment