गोरखपुर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य का विवरण




1.थाना खोराबार द्वारा हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित अभियुक्तगण 1. अजय साहनी पुत्र विजय साहनी 2. होरिक यादव पुत्र प्रहलाद यादव 3. रवि सैनी पुत्र शिवचन्द सैनी निवासीगण चमथा थाना झगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 2 अदद कट्टा, 1 अदद चाकू व 2 अदद मोटरसाईकिल यथा मु0अ0सं0 686,687,688,689,690/19 धारा 307,41,411 भादवि व 3/25,4/25 आम्र्स एक्ट।
2 - थाना उरूवा बाजार द्वारा आत्महत्या के दुष्पे्ररण के आरोप में वांछित अभियुक्त अनिल पुत्र सोमई निवासी प्रतापीपुर थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 46/19 धारा 306 भादवि।
3 - थाना गगहा द्वारा दहेज हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त मनीष शर्मा पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा निवासी कोठा बेलवा थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 198/19 धारा 498ए,304बी भादवि।
4 - थाना शाहपुर द्वारा चोरी के आरोप में अभियुक्त सुभाष पुत्र मायाराम निवासी पूरे गंगाराम तुर्क जद्दूपुर थाना छावनी जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 1 अदद चोरी की मोटरसाईकिल यथा मु0अ0सं0 453/19 धारा 379,411 भादवि।
5 - थाना चिलुआताल द्वारा अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्ता* उषा देवी पत्नी रमेश निवासी रामपुर चक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 356/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
6- थाना बासगांव द्वारा अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त सच्चू बेलदार पुत्र रामजीत निवासी भैरोपुर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 303/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
7 - जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
8 - जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही 19 मु0 27 व्यक्ति
9 - जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हा0अ0 किया गया।
10 - जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 265 वाहनों का चालान कर 06 वाहनों को सीज कर 195000 रू0 समन शुल्क वसूल किया गया।

No comments:

Post a Comment