आओ इस बार हम सब मिलकर दे सरकार को झटका --उपेंद्र चौधरी


 2020 में होने वाले स्नातक एमएलसी चुनाव में आप सभी से अनुरोध आज से ही हम सब मिलकर प्रण ले
 2020 के स्नातक एमएलसी चुनाव में इस बार आंगनवाड़ी कर्मचारियों के साथ साथ प्रत्येक मानदेय कर्मचारी अपने वोट बनवाने में भूमिका निभाएगा और फिर उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराते हुए स्नातक एमएलसी के सभी सीटों पर मानदेय कर्मचारियों की जीत कर
अपनी एकता का एहसास कराएगा आओ हम सब  मिलकर करें प्रण कि वह एक भी स्नातक नहीं छूटेगा जिसने 2017 तक किया है स्नातक पास या उसके समक्ष कोई डिप्लोमा, किया हो  चाहे कोई नौकरी करता हो या हो बेरोजगार, ग्रहणी    या हो चौकीदार हर किसी की वोट बनवाना हम सबकी जिम्मेदारी और इस बार अधिक से अधिक वोट बनवा कर मानदेय कर्मचारियों की समस्याओं पर  ध्यान न देने का सरकार को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
 एक बात अवश्य कहना चाहूंगा कि यदि इस बार भी चुके तो फिर कभी नहीं ...
किसी भी स्नातक एमएलसी पर जो आज तक स्नातक एमएलसी की सीट पर जीते कर आए हैं उन सभी का विरोध में करते हुए  सिर्फ इतना कहता हूं कि उनको प्राप्त मतों से ज्यादा तो हम अपने मानदेय कर्मचारियों की वोट
बनवाते भी नहीं
 अतः केवल वोट बनवाने डालने भर से ही प्रदेश सरकार को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और जब विधान परिषद में आपके प्रतिनिधि होंगे तो निश्चित रूप से आप मानदेय नहीं वेतन भोगी होंगे
 उदाहरण के रूप में आपको बताना चाहूंगा कि अध्यापक आज सभी से आगे क्यों हैं क्योंकि इनके एमएलसी विधान परिषद में बैठते हैं और समस्याओं के निदान हेतु सरकार पर दबाव बनाते हैं इसलिए इन्हीं से प्रेरणा लेते हुए अब हम सब को भी मिलकर अपने प्रतिनिधियों को निश्चित रूप से विधान परिषद भेजना होगा तभी होगा
हमारा अपना सपना साकार की मानदेय नहीं वेतन हमारा अधिकार
                   
        आपका अपना
               
            उपेंद्र चौधरी

प्रदेश संयोजक

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी  संघ

चेयरमैन

 पत्रकार ट्रस्ट ऑफ इंडिया( पीटीआई)

नोट इस संदेश के साथ फार्म बोर्ड बनवाने हेतु संलग्न है इस मैसेज को अधिक से अधिक फॉरवर्ड करें

No comments:

Post a Comment