आखिर क्यों शामली जिले के ईमानदार व काबिल एसपी अजय कुमार पांडे को क्यों लेनी पड़ रहा है कथित गौ तस्करों व आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों के नेतृत्व में भीड़ का सहारा
शामली की जनता इस बात को तय करेगी की उत्तर प्रदेश में पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में शामली एसपी के समर्थन में आखिर क्यों कुरैशी समाज के लोग ज्ञापन दे रहे हैं, वो कुरैशी समाज जिसके अधिकतर नागरिक मांस व उसके कारोबार से जुड़े हैं, वही क्यों एसपी शामली का समर्थन कर रहे हैं
ऐसे लोगों को ले जाकर थाने में प्रदर्शन करवाए जा रहे हैं, जिनके विरुद्ध उन्हीं स्थानों में अनेकों अनेक मामले पंजीकृत हैं। आखिर ऐसा क्या करण हुआ कि अपराधी शामली पुलिस के समर्थन में उतर आए
शामली जिले के कस्बा झिंझाना निवासी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर झिंझाना नगर पंचायत का गत चुनाव लड़ चुका व चोरी की कार में मीट के साथ पवित्र सावन महीने में कांवड़ मार्ग पर मीट के साथ गिरफ्तार हुआ वसीम कुरैसी उर्फ बॉस, उसके परिजन व रिश्तेदार अलग-अलग थानों में जाकर शामली पुलिस के समर्थन में क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं। माननीय एसपी साहब शामली जिले की जनता बहुत समझदार है, इसी जनपद में एक अधिकारी ने भी जनपद का माहौल खराब करने की काफी प्रयास किया था, लेकिन शामली की जनता ने सूझबूझ से हर मामले को टाल दिया
शामली जिले के एसपी अजय कुमार पांडे को खुला चैलेंज कि अपने समस्त थानों के पुलिसकर्मियों को जिले के किसी भी एक मंदिर में ले जाकर उनसे एक कसम खिलवाए कि उन्होंने कभी किसी निर्दोष व्यक्ति पर अत्याचार कर रुपए एठने का काम नहीं किया है
शामली जिले के एसपी अजय कुमार पांडे को खुला चैलेंज कि वह किसी भी मंदिर में जाकर कसम खाएं कि उन्होंने जनपद में के 9 महीने के कार्यकाल में किसी भी निर्दोष व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को अन्य स्थान से पकड़कर अन्य क्षेत्र में ले जाकर उसका एनकाउंटर नहीं किया है
शामली जिले के ईमानदार एसपी अजय कुमार पांडे जी विशेष रुप से ध्यान दें
एसपी साहब आप के समर्थन में यदि वसीम बॉस उनके समर्थक हैं, तो पत्रकारों के लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे धरने प्रदर्शन में गढ़वाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन जी के सुपुत्र चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक जी, बत्तीसा खाप के खाप चौधरी बाबा सूरजमल जी, कलश्यान खाप के चौधरी रामपाल सिंह जी, कालखंडे खाप के चौधरी बाबा संजय सिंह जी समर्थन प्राप्त है।
एसपी साहब आप के समर्थन में कैराना थाने में कल्लन कुरैसी है, पत्रकारों को मुस्लिम धोबी समाज के अध्यक्ष बाबू धोबी का समर्थन है।
एसपी साहब आपको गड़ी पुख्ता क्षेत्र के शकील कुरैसी का समर्थन है, तो पत्रकारों के समर्थन में किसान नेता व किसान एकता मंच के अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद चोला का समर्थन
एसपी साहब आप के समर्थन में शाति अपराधी तो पत्रकारों के धरने के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन भानु, राष्ट्रीय संगठन वेदांता फाउंडेशन, भीम आर्मी, राजपूत उत्थान सभा, करणी सेना, जाट एकता मंच व बार एसोसिएशन शामली समेत सैकड़ों सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है
एसपी साहब आपको आपराधिक लोगों को उनके परिवारों का समर्थन इसलिए प्राप्त है क्योंकि आपने उनको आपराधिक मामले में मदद करवाने का आश्वासन दिया होगा, लेकिन शामली के पत्रकारों को उन तमाम पीड़ित, शोषित, नागरिकों, जनता व महिलाओं का समर्थन प्राप्त है, जिनको उन्होंने अपनी लेखनी के दम पर न्याय दिलाने का काम किया है।
No comments:
Post a Comment