(✒ रिपोर्ट नीरज लोहिया)
9454811811
लोक लुभावन वादे करके दर्शकों को किया भ्रमित, जादू देखने पहुँचे सैकड़ों दर्शकों ने जादूगर ओपी शर्मा पर लगाया फ्राड करने का आरोप|
दर्शकों का कहना जादूगर ओपी शर्मा ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंपों पर लगाये बोर्ड, और निर्धारित मात्रा में पेट्रोल लेने पर किया था छूट का वादा|
जादू देखने पहुँचे दर्शकों का कहना, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से बताये गये जादू के नाम पर "पेट्रोल लेने की मात्रा में" पेट्रोल भरवाने के बाद "मिले बाउचर के बाद भी" नहीं मिली टिकट पर छूट, देने पड़े पूरे पैसे|
काकादेव से लाजपत भवन मोतीझील ओपी शर्मा का जादू देखने पहुँचे युवाओं ने ओपी शर्मा पर लगाये फ्राड करने के आरोप|
दर्शकों का कहना ओपी शर्मा ने पेट्रोल पंप वालों से मिलकर "टिकट लेने वालों के साथ" किया धोखा|
कानपुर में जादूगर ओपी शर्मा जादू के नाम पर खुलेआम फैला रहा अश्लीलता, मंच पर खुले आम करवाता है अश्लील डांस|
मोतीझील स्थित लाजपत भवन में होने वाले अश्लीलता भरे फूहर डांस को ओपी शर्मा बताता है, बुजुर्गों के लिये भक्ति का प्रोग्राम|जादूगर ओपी शर्मा के शो में शहर के बड़े-बड़े धन पशु हैं फाइनेंसर, इस शो के स्पांसरों की कुंडली में भी छेद ही छेद|
प्रतिष्ठित और बड़े-बड़े लोगों के साथ अधिकारियों को भी मंच पर बुलाकर जादूगर ओपी शर्मा दिखाता है भोकाल|
जादूगर ओपी शर्मा के काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त, जल्दी ही होंगे कई चौंकाने वाले खुलासे|
ओपी शर्मा *"जादू कम"* करवाता है हॉल के अंदर *"जमकर अश्लीलता"* परिवार सहित पहुँचे संभ्रांत लोगों को होना पड़ता है शर्मिंदा| जादू के नाम पर ओपी शर्मा लगाता भारतीय संस्कृति को पलीता, छोटे-छोटे कपड़ों में नचवाता है बार बालायें|
ओपी शर्मा के साथ अन्य स्पांसरों के ऊपर भी पूर्व में लग चुके हैं गम्भीर आरोप|
जादूगर ओपी शर्मा को आखिर किसका संरक्षण? क्यों कर रहा खुलेआम काले कारनामे|
जादूगर ओपी शर्मा के "काले कारनामे" उजागर करने वालों को जादूगर और उसके गुर्गे दे रहे हैं जान से मारने की धमकी -सूत्र
No comments:
Post a Comment