राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर सम्पन्न



ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट


ललितपुर/  नेहरू महाविद्यालय प्रागंण में राश्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई एवं छात्रा इकाई का प्रथम एक दिवसीय शिविर का सम्पन्न हुआ। इस मौके पर छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की एवं श्रमदान किया। प्राचार्य डा.अवधेश अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवा पीढ़ी को समाजसेवा एवं राष्ट्रसेवा के नैतिक दायित्वों का अनुपालन भी सम्पर्ण भाव से करना चाहिये। आज हमारे देश के सामने विभिन्न प्रकार की चुनौतियां मुंह बायें खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि तरक्की एवं बेहतर नागरिक बनने के मूल में भारतीय संस्कृति का सेवा कार्य ही सर्वप्रमुख है। व्यक्ति को सेवा कार्य हेतु आदेश अथवा निर्देश नहीं वरन सेवा करने की उत्कर्ष भावना ही कार्य करती है। व्यक्ति को ऐसे कार्यो को करने हेतु एनएसएस के ऐसे षिविरों के प्रशिक्षण से छात्र राष्ट्र के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने की सीख लेते हैं। नवीन योजनायें बनाकर समाज एवं राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जा सकते हैं। डा.ओ.पी.चौधरी ने कहा कि भारत में मेधावी प्रतिभाओं की कभी कमी नहीं रही है। देश में जन्मी अनेक मेधावी प्रतिभाओं ने पूरे संसार में देष की कीर्ति फैलाई है। इस समय राश्ट्र को संस्कारवान नागरिकों की आवष्यकता है। जिनकी उपलब्धता ऐसे षिविरों के माध्यम से पूर्ण की जा सकती है। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय के विषाल प्रागंण में श्रमदान कार्यक्रम चलाकर स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण अभियान चलाया तथा साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण की जानकारी दी गई। क्रीडाधिकारी डा.अनिल सूर्यवंशी ने युवाओं के समक्ष राश्ट्र की विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत कर उनके निराकरण हेतु युवाओं से आगे आकर समाज में अलख जगाने का आह्मवान करते हुए कहा कि छात्र स्वयं की प्रतिभा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर समाज के उत्थान के प्रति संवेदनषील रहें। छात्रा कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश तिवारी ने कहा कि युवा षक्ति अणु षक्ति के समान होती है। यदि हम उसका उपयोग सकारात्मक एवं रचनात्मक दिषा में लगायें तो किसी भी समाज एवं राश्ट्र की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज की महिलायें प्रत्येक स्थान पर तरक्की कर देष को उन्नति की ओर ले जा रही है। उन्होंने खेल जगत की पीटी उशा, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, नोवेल पुरस्कार विजेता मदर टेरसा के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं से देष की उन्नति में विजय दिलाने की अपील की।

No comments:

Post a Comment