सारी दुनिया में बे नकाब होइया पाकिस्तान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है अभी हाल ही में ननकाना साहिब मै सिक्ख परिवार की बेटी को बंदूक धारियों ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह का वीडियो वायरल किया है ये सब खुले आम इमरान सरकार की सह पर अल्पसंख्यक सिखों और हिन्दुओं की बहन बेटियों के साथ आए दिन शर्मसार अत्याचार हो रहे है इस घटना की जितनी आलोचना की जाए कम है सारे देश में इस घटना को लेकर काफी रोष प्रकट हो रहा है संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन मा प्रधान मंत्री जी से और मा गृहमंत्री जी से मांग करता है पाक इमरान सरकार मुंह तोड़ जबाव देकर दोसियो पर सख्त कानूनी कारवाही कराएं और पाक सरकार पर दबाव बनाकर हिन्दुओं और सिखों की सुरिक्षा के पुख्ता इंतजाम कराएं ताकि अपनी बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए देश की पुकार , पाक शर्मसार , हिन्दू और सिखों पर हो रहे अत्याचार , रोके भारत सरकारजय हिन्द । बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
पाक में अल्पसंख्यक हिन्दुओं और सिखों को जबरन धर्म परिवर्तन की आए दिन घटनाएं सामने आ रही है भारत सरकार उठाए कदम .. बी एस बेदी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment