नई दिल्ली
वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में रविवार आज सुबह दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया, जेठमलानी काफी समय से बीमार चल रहे थे, उनका लगातार इलाज चल रहा था, जेठमलानी के एक बेटे महेश जेठमलानी हैं, वह भी जाने माने वकील हैं. वहीं उनकी एक बेटी अमेरिका में रहती हैं, जेठमलानी का जन्म सिंध प्रांत के सिखारपुर में 14 सितंबर 1923 को हुआ था, उनका पहली बार नाम साल 1959 में केएम नानावती बनाम महाराष्ट्र सरकार का केस लड़ने के बाद सामने आया था, इसके अलावा उन्होंने राजीव गांधी के हत्यारों के पक्ष में भी केस लड़ा था, वहीं स्कॉट मार्केट घोटाले में हर्षद मेहता और केतर पारेख का केस लड़ा था।
साल 2010 में उन्हें* सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था, इसके अलावा छठी और सातवीं लोकसभा में उन्होंने भाजपा के टिकट पर मुबंई से चुनाव जीता था, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री रहे, यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि उन्होंने साल 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी के ही खिलाफ लखनऊ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
No comments:
Post a Comment