झिंझाना 2 सितंबर। कश्यप समाज के नेताओं ने अधिशासी अधिकारी से मिलकर 8 सितंबर को समाज के कार्यक्रम के लिए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन दिया है। इसके साथ उन्होंने मोहल्ला सैदमीर की टूटी सड़क व नाली को दुरुस्त कराने की मांग भी की हैं

 कस्बा निवासी कश्यप समाज एवं भाजपा के कार्यकर्ता सुरेश पाल कश्यप , सतीश कश्यप , एवं विजेंद्र कश्यप , ने अधिशासी अधिकारी योगेंद्र कुमार को मिलकर बताया कि कस्बे में 8 तारीख को महऋषि कश्यप  समाज  सेवा समिति  के तत्वाधान में समाज का  विशेष कार्यक्रम  होने जा रहा है । जिसके मद्देनजर  वह नगर पंचायत स्तर पर मिलने वाले उचित सहयोग के साथ व्यवस्था  दुरुस्त करें । इसी के साथ  कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत कार्यालय के नजदीक ही जगदंबा सिनेमा मार्ग पर सड़क टूटी फूटी पड़ी है । जिसकी नाली भी टूटने के कारण जलभराव की स्थिति बनी रहती है । जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है । उन्होंने अधिशासी अधिकारी को बताया कि वह इस संबंधित शिकायत पहले भी कई बार दे चुके हैं । मगर समस्या आज भी ज्यों की त्यों है।

No comments:

Post a Comment