पुलिस अधीक्षक शामली के स्थानांतरण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना स्थल की प्रशासन ने बिजली काटी, प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने लिया संज्ञान कल धरना स्थल पर टीम के पहुँचने की संभावना



*आरिफ चौधरी

शामली में चल रहा पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना, रात्री में डीएम से 1 घंटे की वार्ता में नहीं निकला समाधान,  रात्रि में भी चल रहा है पत्रकारों का कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने लिया शामली कलेक्ट्रेट में पत्रकारों के धरने प्रदर्शन पर संज्ञान। कल पहुंचेगी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की 5 सदस्य टीम शामली। पुलिस प्रशासन ने पत्रकारों द्वारा दिये जा रहे अनिश्चितकालीन धरने से बौखला कर धरना स्थल की लाइट का कनेक्शन काटा। डीएम पर भारी पड़ रहे हैं शामली जिले के एसपी, एसपी ने पत्रकारों की मांग मानने से किया इंकार। पत्रकार अड़े है अपनी मांग पर। शामली जिले व आसपास जनपदों के जितने भी सामाजिक संघठन है शनिवार को शामली कलेक्ट्रेट में पहुंचकर पत्रकारों के अनिश्चितकालीन धरने में अपना समर्थन देंगे।

No comments:

Post a Comment