राखी भादो पर्व पर बहनों ने भाइयों व भाभी , भतीजों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की । भाइयों ने बहनों को भेंट स्वरूप उपहार देकर भाई बहन के अटूट रिश्ते की मर्यादाओं को दिलयी , श्रद्धा एवं प्यार के साथ मनाया

झिंझाना 16 अगस्त ।
      रक्षाबंधन जय स्वाधीनता दिवस के चलते गुरुवार को रोड पर ट्रैफिक का आवागमन जबरदस्त रहा । जिसके कारण हर चौराहे पर लगभग जाम जैसी  स्थिति बनी रही । बस अड्डों पर बसों का तोड़ा रहा । मजबूरन 50 सीटर बस में  90  - 110 सवारियों को सफर करने को मजबूर होना पड़ा। रोडवेज बसों की यातायात व्यवस्था चरमराती नजर आई । हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी निर्देश के बाद महिलाओं ने रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर योगी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को दिल से सराहा । लेकिन इस योजना के 1 दिन के लाभ को कम बताते हुए इसे 2 दिन करने की जरूरत बताई।






No comments:

Post a Comment