नगर व देहात क्षेत्र में कल राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस को जोश एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं , सरकारी कार्यालयो , में राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाया गया

झिंझाना 16 अगस्त।
    आजादी पर्व के तरानों , कविताएं एवं जोश वर्धक भाषणों से श्रोताओं को सराबोर कर आजादी पर्व मनाया गया। कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज जय सीता राम किसान इंटर कॉलेज , नगर पंचायत भवन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय , एसडीएस पब्लिक स्कूल , सेंट आरसी साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल , उर्दू मदरसों आदि तमाम शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर आजादी पर्व को धूमधाम से मनाया गया ।
      कस्बे के मुख्य बाजार में व्यापारी वर्ग द्वारा आयोजित एक समारोह में तहसील ऊन के एसडीएम सुरेंद्र कुमार चाहल ने राष्ट्रीय तिरंगा लहरा कर आजादी पर्व मनाया । व्यापारी नेताओं ने इस अवसर पर एसडीएम चाहल का फूल मालाएं पहनाकर  भव्य स्वागत किया।





No comments:

Post a Comment