कांधला थाना प्रभारी संजीव बिश्नोई के द्वारा पत्रकार व उसके पुत्र को फर्जी मामले में जेल भेजने पर पत्रकारों ने अनिश्चित शांति पूर्ण धरना थाने से बाहर रखते ही जिला प्रशासन आया हरकत में आ गया। इससे पहले की हालात बेकाबू हों जिला अधिकारी शामली अखिलेश कुमार व एसपी अजय कुमार पांडे कांधला थाने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने धरनारत पत्रकारों को दिया आश्वासन

*कांधला जनपद शामली*
कांधला थाना प्रभारी संजीव बिश्नोई के द्वारा पत्रकार व उसके पुत्र को फर्जी मामले में जेल भेजने पर पत्रकारों ने अनिश्चित शांति पूर्ण धरना थाने से बाहर  रखते ही जिला प्रशासन आया हरकत में आ गया।
इससे पहले की हालात बेकाबू हों जिला अधिकारी शामली अखिलेश कुमार व एसपी  अजय कुमार पांडे कांधला थाने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने धरनारत पत्रकारों को दिया आश्वासन... 3 दिन में थाना प्रभारी व आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही। ..एसपी के आश्वासन पर पत्रकारों का धरना खत्म।
आपको बताते चलें कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार अख्तर कुरेशी को कल कांधला थाना प्रभारी ने एक मामले में पहले तो एक कमरे मे बैठाय रखा जहाँ उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ ही हार्ट बीट काफी बढ़ गई थी, फिर अख्तर व उनके पुत्र पर मुकदमा कायम कर   हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया।
जिसके विरोध में प्रेस क्लब कंधला,  मीडिया क्लब कंधला व जनपद के तमाम पत्रकारों के समूह धरने में शामिल हो गए।
मगर जनपद के कुशल  जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय ने स्थिति को नाजुक समझते हुए धरनारत पत्रकारों की आवाज को न सिर्फ सुना वरन समुचित कार्यवाही का भी आश्वासन दिया, फलस्वरूप धरना समाप्त कर दिया गया।









No comments:

Post a Comment