विश्व प्रशिद्ध दरग़ाह पिरान क्लियर में भिखारियों से जायरीन परेशान पैसा ना देने पर कपड़े फाड़ने और कीमती सामान और मोबाइल जैसे सामानों पर करते है हाथ साफ दरग़ाह कमेटी को पूरी जानकारी होने पर भी खामोश जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नही उठाया गया तो हो सकता है बड़ा बवाल

विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर परिसर में (भिखारियों ) पैसा और कीमती सामान मांगने वालों का दिन प्रतिदिन बढ़ता  हुआ आतंक पैसों को लेकर आपस में ही भिड़ गए कलियर में यह मांगने वाले ( भिखारी )  आ कहां से रहे हैं किसी को कुछ नहीं मालूम रोज  ऐसे ही दंगा फसाद करते हैं मांगने वाले अगर कोई जायरीन पैसे नहीं देता तो उसके कपड़े तक फाड़ देते हैं मांगने वालों का आतंक बढ़ता हुआ इसी भीड़ में जायरीन का मोबाइल साफ कर दिया जाता है जायरीन को पता ही नहीं होता कब मोबाइल चोरी हो गया पैसे मांगने के  साथ साथ जायरीन के समान पर भी हाथ साफ कर दिया जाता है दरगाह साबिर पाक में मांगने वालों आतंक आने जाने वाले जायरीन को करते हैं परेशान अगर इन दिन प्रतिदिन बढ़ते भिखारियों के रूप में लुटेरों का प्रकोप कम नही हुआ तो कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन और दरग़ाह कमेटी को इस और पूरा ध्यान देकर जायरीनों की परेशानी का समाधान ढूंढना होगा ।




No comments:

Post a Comment