बार एसोसिएशन के महासचिव ने प्राथमिक विद्यालयों में वितरित की बालिकाओं को ड्रेस व चॉकलेट जनता में वकीलों के प्रति अच्छा संदेश




उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए भेजी गई ड्रेस। प्राथमिक विद्यालयों में बार एसोसिएशन कैराना के पदाधिकारियों ने बच्चों को ड्रेस वितरित की। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं  के लिए भेजी गई ड्रेस शनिवार को बार एसोसिएशन कैराना के महासचिव नसीम अहमद एडवोकेट एवं शगुन मित्तल एडवोकेट अध्यक्ष प्राथमिक विद्यालय कृष्णा द्वारा वितरित की गई। नगर के प्राथमिक विद्यालय कन्या नंबर 4 , प्राथमिक विद्यालय कृष्णा, व जदीद में शासन की ओर से भेजी गई करीब 141 ड्रेस को बालिकाओं को वितरित की गई। वहीं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की गई। इस दौरान बालिकाएं ड्रेस पाकर खुश नजर आई। आपको बता दें कि बार एसोसिएशन के महासचिव नसीम अहमद एडवोकेट ने कैराना के प्राथमिक विद्यालय कृष्णा में शिक्षा ग्रहण की है। वहीं नसीम अहमद ने बताया कि उन्होंने जिस स्कूल में बचपन में शिक्षा ग्रहण की है आज उनके द्वारा उसी स्कूल में ड्रेस वितरण कर बहुत ही खुशी महसूस हुई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार अध्यापक नसीम अहमद, आशु एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment