संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की कानपुर महासचिव हरमीत कौर ने पुत्र का जनम दिन अनाथालय में मनाया

कहते है जिनका कोई नहीं होता उनका भगवान होता है , इंसान को अपनी खुशियां    बे सहारा लोगों मैं   शरीक होकर मनाई जाएं तो खुशी में चार चांद लग जाते हैं ऐसा ही नजारा कानपुर नगर में संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की कानपुर नगर महासचिव श्रीमती हरमीत कौर ने कर दिखाया उन्होंने अपने पुत्र  5 वा का जनम दिन  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी  मै बे सहारा बच्चों मै केक काटकर मनाया  उनके साथ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी जी भी साथ मै थे  श्री बेदी ने  हरमीत कौर के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा  ऐसे है समाज में जाग्रत आनी चाहिए लोग लाखों रुपए अपने बच्चों के जनम दिन में लाखों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं उनका कोई मतलब नहीं निकलता  अगर यह खुशियां अनाथ पर चारों बच्चों में उन को उपहार देकर मनाई जाए तो सबसे बड़ा पुण्य का काम होगा  श्रीमती हरमीत कौर ने बताया मेरा समाज के उन सभी सक्षम लोगों से निवेदन है लाखों रुपए अपनी खुशियों में बर्बाद करते हैं अगर उन खुशियों को गरीबों में खर्च करके मनाया जाए तो इससे बड़ा महान कार्य और कोई नहीं होगा
इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बीएस बेदी, श्री दीपक कपूर प्रदेश सचिव, श्रीमती तेजिंदर  कौर बेदी, हर्षित कपूर,, गुरलीन कौर बेदी, श्रीमती जोगिंदर कौर जिला अध्यक्ष महिला कानपुर नगर डॉक्टर गोवर्धन यादव












No comments:

Post a Comment