गया जिसमें भगवान के भव्य श्रृंगार किया गया भव्य दरबार लगाया गया और अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक पंडित अजय पाठक द्वारा कृष्ण भजनों का गुणगान किया गया भगत के बस में है भगवान ऐसी प्रीत लगा दो कन्हैया से आदि का गुणगान किया और भगवान की भक्ति ऐसी चाहा गई भजनों द्वारा सभी भक्तों झूम झूम कर नाच लगे भगवान की दिव्य भजनों का आनंद है उसके बाद मुख्य अतिथि अरविंद संगल भारत संगल द्वारा भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया और सभी भक्तों ने भी पंचामृत अभिषेक किया कार्यक्रम मैं अपार भीड़ रही है कार्यक्रम के बाद महाआरती प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विपिन कुमार उर्फ मोनू प्रदीप विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा भारत संगल मनोज वर्मा मनोज मित्तल भूपेंद्र मलिक अंकुर गोयल प्रदीप पवार यशपाल पंवार प्रदीप संगल ऋषि अग्रवाल विजेंद्र गुप्ता रवि संगल अनुज गौतम खुशीराम अरोरा आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment