थाना पुलिस ने 4 दिन पहले हुई लूट का खुलासा करते हुए चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की नगदी व 3 मोबाइल को बरामद कर बड़ी सफलता प्राप्त की है पुलिस बदमाशो से कोई हथियार बरामद नहीं कर पाई।

झिंझाना 19 अगस्त ।
   गौरतलब हो कि निकटवर्ती गांव ताना निवासी सुमित एवं मोहित 15 अगस्त की रात लगभग 9:30 बजे बाइक पर झिंझाना से अपने गांव लौट रहे थे। कि गांव दरगाह पुर मोड़ के बाद चार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनको रोक लिया ।और मारपीट करते हुए लगभग 9 हजार की नगदी व 4 मोबाइल लूट लिए थे । सुमित पुत्र राजपाल सिंह निवासी ताना ने 17 अगस्त को लूट की रिपोर्ट थाना झिंझाना पर दर्ज कराई थी। लूट की सूचना पर थाना प्रभारी के कुशल निर्देशन पर उप निरीक्षक विनोद कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर  दो  युवकों को  हिरासत में लिया था जिनसे पूछताछ के बाद लूट की घटना का पर्दाफाश  हो गया जिस पर  सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने  प्रकाश में आए  दोनों साथियों को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली । लूट के चारों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लूट के चारों आरोपी निकटवर्ती गांव दरगाहपुर निवासी बताए जा रहे हैं। जो क्रमशः पवन पुत्र मेघनाथ , दीपक पुत्र देशपाल , शिवम पुत्र विक्रम , एवं सुमित पत्रु कर्म सिंह हैं। थाना प्रभारी ओपी चौधरी ने बताया कि शिवम पुत्र विक्रम व दीपक पुत्र देशपाल ,निवासी गण दरगाहपुर थाना झिंझना जिला शामली के विरुद्ध पूर्व में भी थाना झिंझाना पर नकब जनी का मुकदमा धारा 457 , 380 , 411 आईपीसी पंजीकृत है। प्रेस नोट के अनुसार पुलिस गिरफ्तार लुटेरों से कोई भी हथियार बरामद नहीं कर पाई । इस संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क भी नहीं हो सका।

No comments:

Post a Comment