झिंझाना 31 अगस्त । लिपिक से लेकर वरिष्ठ लिपिक तक के सफर मे मुझे कस्बावासियों का प्यार मेरे परिवार के रूप मिला , जिसे मैं कभी भुला नहीं सकूंगा



   उक्त उदगार स्थानीय नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक कुलदीप सैनी ने अपने रिटायर्मेंट के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम मे रुंधे हुए गले से व्यक्त किए । नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पंचायत कर्मियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह के मौके पर कुलदीप सैनी ने अपनी 36 वर्ष की सेवा की खट्टी मीठी यादों के साथ सभी का दिल से आभार व्यक्त किया । अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार  एवं  कस्बा चेयरमैन ठेकेदार नौशाद कुरेशी  ने वरिष्ठ लिपिक के कार्यकाल में व्यवहार कुशलता की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम मे शामली के अधीशासी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह , झिंझाना के पूर्व एवं रिटायर्ड अधिशासी अधिकारी रामगोपाल शर्मा व रोशन लाल सैनी ने भी विचार रखें । समारोह में अधिकारियों , सभासदों , कस्बावासियों तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कुलदीप सैनी को फूलमालाओं से लाद दिया । और काफी लोगो ने शाल एवं दुसरे गिफ्ट भेट किये । सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य मे कुलदीप की कार्यशैली एवं व्यवहार की प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment