झिंझाना 31 अगस्त । कस्बा वासियों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को न हटाए जाने की मांग की है । कस्बा वासियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र स्थानीय थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे को दिया है






      जनपद शामली में कलेक्ट्रेट पर जनपद के पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं  पुलिस प्रशासन के विरुद्ध  6 मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन  धरना प्रदर्शन के मद्देनजर आज शनिवार को स्थानीय कस्बे में जमीयत ए उलेमा हिंद एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे को दिया हैं। उलेमा हिंद  के नगर अध्यक्ष  हाफिज अयूब एवं सभासद इकराम  के नेतृत्व में आज स्थानीय मोहल्ला शेखामैदान से मुस्लिम समुदाय का हुजूम  जुलूस के रूप में  दोपहर में थाना परिसर पहुंचा । वहां पहुंच कर उन्होंने थाना प्रभारी दुबे को पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार को नए हटाए जाने की  मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा । ग्रामीणों का आरोप था कि आज  मीडिया के खोल में तथा कथित कुछ भ्रष्ट पत्रकार  अनावश्यक रूप से पुलिस प्रशासन पर दबाव डालकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। जबकि  पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के आगमन से जनपद में अमन चैन के साथ अपराध पर ब्रेक लगाने में  जबरदस्त सफलता  मिली है । जो उनके कुशल नेतृत्व का प्रतीक है । अतः उन्होंने मांग की कि जनता की भलाई के लिए  पुलिस अधीक्षक महोदय को  नहीं हटाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालो में इकराम सभासद , मौलवी इरशाद , तस्लीम सभासद , अमरीश ,  राज कुमार  ,सालीम , जुनेद ,बिलाल , उस्मान आदि मौजूद सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment