दरगाह नीला रोजा पर चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप सहित भाजपा नेताओं का सम्मान, अमन और सौहार्द का संदेश

कस्बे में स्थित दरगाह शरीफ नीला रोजा पर अमन, भाईचारे और गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करते हुए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत झिंझाना के चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मुस्लिम समाज की ओर से गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में दरगाह के सज्जादानशीन द्वारा चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप एवं अन्य अतिथियों को पगड़ी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों ने ऐतिहासिक शाही मस्जिद नीला रोजा परिसर में स्थित पर जियारत की और बुजुर्गों की खिदमत में सलाम पेश किया गया।

इस मौके पर बाबर हुसैन, सफदर अल्वी, काजी शान मियां, खुर्शीद आलम, हाशिम मिया, कासिम, अहमद मिया और तनवीर आलम ने संयुक्त रूप से चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप को सम्मानित किया। साथ ही उनके साथ आए वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल देव गुप्ता, डॉ. सतीश कश्यप, विनोद ठेकेदार तथा सभासद इकराम सिद्दीकी को भी दरगाह शरीफ नीला रोजा की ओर से सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन सुरेश पाल कश्यप ने कहा कि ऐसे आयोजन ही भारत की सांस्कृतिक पहचान हैं, जहां विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पर्व और धार्मिक अवसर हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने चाहिए। देशवासियों में देशभक्ति की भावना देखकर गर्व की अनुभूति होती है।

उन्होंने कस्बेवासियों को अमन और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि समाज की मजबूती आपसी प्रेम, सम्मान और सहयोग से ही संभव है। कार्यक्रम के अंत में बाबर हुसैन अल्वी कद्दूसी द्वारा अमन, शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की विशेष दुआ कराई गई।

यह आयोजन झिंझाना क्षेत्र में सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

“समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए झिंझाना, जिला शामली (उ.प्र.) से पत्रकार शाकिर अली की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
✉️ samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment