जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज निर्माणाधीन नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग का किया गया निरीक्षण

 


जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज निर्माणाधीन नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग का किया गया निरीक्षण


जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की शिथिल प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पी.डी. राष्ट्रीय राजमार्ग को 15 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश



बिजनौर 17 जनवरी,2026:- जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आज निर्माणाधीन नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक एवं कार्यदाई संस्था को समयबद्धता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। 


जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर एन एच आई के परियोजना निदेशक ने बताया कि पहले 5 किलोमीटर में मार्ग निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि आगे 5 किलोमीटर मार्ग पर कार्य प्रगति पर है तथा शेष मार्ग में आरबीएम डाला जा चुका है, दूसरा फेस मुकम्मल होने के बाद अंतिम चरण के सड़क निर्माण का कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाएगा। परियोजना निदेशक द्वारा यह भी बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई वैधानिक रुकावट नहीं है और 15 अप्रैल 2026 तक कार्य को पूर्ण किया जाना है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण मानक के अनुसार पूरा कराना सुनिश्चित करें और उसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि किसी स्तर पर भी अनियमितता न होने पाए और न ही घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाना संभव हो सके। 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

SAMJHO BHARAT 

Nitin Chauhan -7017912134

No comments:

Post a Comment